ऑटो रिक्शा में आ रहे किसी व्यक्ति ने सूटकेस को वहां फेंका था
नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को सूटकेस में डालकर फेंकने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों की पहचान नोएडा के रहने वाले नोमान (30), शकूरपुर गांव के रहने वाले अरमान (26) और न्यू उस्मानपुर के रहने वाले शमशाद (30) कतार पर हुई है। महिला का शव 18 अक्टूबर को सुबह बवाना में लावारिस पड़े एक सूटकेस में मिला था। सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह खुलासा हुआ कि ऑटोरिक्शा में आ रहे किसी व्यक्ति ने सूटकेस को वहां फेंका था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मृतका की पहचान शकूरपुर गांव का रहने वाली नेहा पटेल के तौर पर हुई है जो 18 अक्टूबर से लापता थी। पिछले एक महीने से वह किसी लुकमान के साथ रह रही थी। लुकमान के घर के आस- पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में वह और उसके दो भाई अरमान तथा नोमान 17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर की दरम्यानी रात म एक ट्राली बैग को घसीटते हुए नजर आए। इसके बाद शुक्रवार को अरमान, नामान आर शमशाद को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में यह पता चला कि लुकमान के व्यवहार से तंग आकर नेहा पटेल व्यवहार से तंग आकर नेहा पटेल उसके साथ अपना रिश्ता खत्म करना चाहती थी। पुलिस का कहना है कि 16 अक्टूबर को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद लुकमान और उसके भाइयों ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को बवाना में ठिकाने लगा दिया। लुकमान की तलाश जारी है।